आर्यन खान की ‘द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए राघव, रजत और फराह ने की मजेदार बातचीत

Wednesday, Oct 01, 2025-01:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सीरीज 'द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' ने दुनिया भर के दिलों पर राज कर वाकई में एक अनोखी सफलता हासिल कर ली है। आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी यह 7-एपिसोड की सीरीज एक मज़बूत असर छोड़ चुकी है और फिलहाल में नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, जो इस बात का सबूत है कि इसे कितना प्यार मिला है।
हालांकि, ऐसा लगता है कि शो का क्रेज़ अभी कम नहीं होने वाला, क्योंकि इसका खुमार राघव जुयाल, रजत बेदी, और फ़राह खान पर भी देखने मिल रहा है।

'द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड' के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राघव जुयाल, रजत बेदी, और फराह खान के बीच मज़ेदार बातचीत को कैद किया गया है। वीडियो में, जहाँ राघव और फराह बातचीत करते दिख रहे हैं, वहीं रजत बीच में कूद पड़ते हैं, जिससे शो की याद दिलाने वाला एक मज़ेदार माहौल बन जाता है। ऐसे में वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में आगे लिखा है:

"इसको कहीं तो देखा है... ओह  #TheBadsOfBollywoodOnNetflix में!

देखिए द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड, आ चुका है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।

#TheBadsOfBollywood"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent)

उन्होंने कमेंट्स में भी अपना प्यार जाहिर किया।
​फ़राह खान ने कमेंट किया:

​"वैसे @rajatbedi24 मैं आपसे प्यार करती हूँ, धमाकेदार वापसी तो इसे कहते हैं!!🔥"

​इस पर रजत बेदी ने जवाब दिया:
​"@farahkhankunder 🙏🙏🙏❤❤❤❤❤ आपके ये शब्द सुनकर बहुत अच्छा लगा फ़राह ❤❤❤🙏🙏🙏"

आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड आसमान सिंह (लक्ष्य लालवानी) की कहानी बताती है। यह एक मेहनती आउटसाइडर है, जो बॉलीवुड की फेम, ग्लैमर और पावर गेम्स की दुनिया में खुद को बचाने की कोशिश करता है। ऐसे में यह शो तीखे सैटायर और जोरदार ड्रामा को मिलाते हुए, यह बेझिझक इंडस्ट्री की छिपी हुई हकीकतों को सामने लाता है।

और इसे और भी रोमांचक बनाते हैं बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर और कई अन्य के अचानक आने वाले कैमियो, जो कहानी में स्टार पावर जोड़ते हैं।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि गौरी खान इसे रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रही हैं। इस सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जूयाल, अन्या सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, सहेर बम्बा, गौतमी कपूर, राजत बेदी और अन्य जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं। यह सबसे ज्यादा इंतेज़ार कियाबजा रहा शो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को प्रीमियर हो चुका है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News