''मैं माफी मांगता हूं..सुशात केस में रिया को क्लीनचिट मिलने पर सुभाष चंद्र ने मांगी लिखित माफी, लोगों से भी कही साहस जुटाने की बात

Sunday, Mar 30, 2025-01:05 PM (IST)

 

मुंबई. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में क्लीन चिट मिल गई है। सुशांत की मौत के बाद रिया पर हर तरफ से मुसीबतें आन पड़ी थीं, एक्ट्रेस सबकी नजर में बुरी बन गई थीं। मीडिया ट्रायल से लेकर जेल की हवा खाने तक एक्ट्रेस को पता नहीं क्या क्या सहना पड़ा। वहीं, अब जब उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है तो कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में अपनी आवाज उठा रहे हैं और उन्हें तंग करने के लिए लिखित माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में एक फेमस न्यूज चैनल के फाउंडर सुभाष चंद्र ने रिया चक्रवर्ती से लिखित माफी मांगी है। 


न्यूज चैनल के फाउंडर सुभाष चंद्र ने अपनी ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म  पर लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर केस में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। मुझे लगता है ये सबूतों की कमी के आधार पर है। अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है, जिसका अर्थ है कि कोई केस नहीं बनता है। पीछे पलटकर देखने पर लगता है कि जी न्यूज के एडिटर्स और रिपोर्टर्स (उस समय के) के नेतृत्व में मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया है लोगों ने भी जी न्यूज को फॉलो किया। जी न्यूज का मेंटॉर होने के नाते मैंने उन्हें सलाह दी है कि साहस जुटाएं और माफी मांगे। मैं रिया चक्रवर्ती से माफी मांगता हूं, जबकि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं था। मैं एक मुख रुद्राक्ष की तरह हूं, बाहर और अंदर एक समान। सच को सच कहो।

PunjabKesari


बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद 25 जुलाई 2020 को उनके पिता के.के. सिंह ने पटना में शिकायत दर्ज करवाई थी और रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद इस केस की सीबीआई जांच चली। इस केस में ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद रिया को 27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहना पड़ा था और की तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।


वहीं, अब लगभग पांच साल तक चले इस केस में हाल ही में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। इसमें कहा गया है कि सुशांत को हत्या के लिए उकसाने जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसी के साथ रिया चक्रवर्ती को मामले में क्लीन चिट दे दी गई। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News