सुशांत सिंह सुसाइड केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, एक्ट्रेस का दिखा ऐसा एटीट्यूड
Sunday, Mar 23, 2025-11:06 AM (IST)

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें स्पष्ट किया गया कि सुशांत की आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। इसके साथ ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। वहीं, क्लीन चिट मिलने के बाद इस पर हाल ही में रिया का पहला रिएक्शन सामने आया है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के कुछ देर बाद ही रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने अपकमिंग शो एमटीवी रोडीज से अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इसमें वे ब्राउन कलर की लेदर ड्रेस पहने बेहद स्टाइलिश और बोल्ड लग रही हैं।
रिया चक्रवर्ती ने अपनी इस पोस्ट के साथ गाना लगाया, जिसका नाम सैटिस्फाइड ('संतुष्ट हूं).' रिया की इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं, कई उनके फैंस उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने पर बधाई भी दे रहे हैं।
CBI की रिपोर्ट में क्या कहा गया?
CBI की जांच और क्लोजर रिपोर्ट के अनुसार- करीब चार साल की विस्तृत जांच के बाद कोई ऐसा ठोस प्रमाण नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। मौत की असल वजह सुसाइड ही बताई गई। किसी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रमाण नहीं मिले हैं।