7 रीमेक्स के बाद भी सफलता का सिलसिला जारी, 2024 में इस फिल्म ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

Saturday, Dec 14, 2024-06:41 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म इंडस्ट्री में हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक, किसी भी फिल्म का रीमेक बनना आम बात है। कुछ रीमेक तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाते हैं, लेकिन कुछ सुपरहिट होते हैं और कई बार तो एक ही फिल्म के रीमेक लगातार हिट होते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसके रीमेक लगातार सफल रहे हैं।

फिल्म 'मणिचित्राथू'

सबसे पहले बात करते हैं ‘मणिचित्राथू’ की, जो साल 1993 में आई थी। यह फिल्म मलयालम सिनेमा की एक हिट फिल्म थी, जिसमें मोहनलाल और सुरेश गोपी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को महज 30 लाख रुपये में बनाया गया था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था।

'अपथमित्रा'

इस फिल्म के बाद, 2004 में इसका रीमेक ‘अपथमित्रा’ के नाम से बना। यह फिल्म भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई। ‘अपथमित्रा’ को 3 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, और इसने 20 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही।

'चंद्रमुखी' और 'राजमोहेल'

इसके बाद, 2005 में फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का रीमेक रिलीज किया गया। इस फिल्म में रजनीकांत, नयनतारा और ज्योतिका जैसे सुपरस्टार्स थे। फिल्म ने 19 करोड़ रुपये के बजट में 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो बेहद सफल रहा। इसके बाद, इसी साल बंगाली में भी इसका रीमेक ‘राजमोहेल’ नाम से बना, जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी और अभिषेक चटर्जी मुख्य भूमिका में थे।

'भूल-भुलैया' और 'भूल-भुलैया 3'

इसके बाद, 2007 में ‘भूल-भुलैया’ का रीमेक हिंदी में बनाया गया। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिर, साल 2022 में फिल्म का दूसरा पार्ट ‘भूल-भुलैया 2’ आया।

इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया था। ‘भूल-भुलैया 3’ के नाम से इस फिल्म का तीसरा पार्ट 2024 में रिलीज हुआ, जो 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने अब तक 500.51 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर लिया है।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News