करण जौहर और आदर पूनावाला से मिलीं शाहरुख की लाडली, सुहाना के लुक्स से इंप्रेस हुए लोग
Friday, May 02, 2025-02:04 PM (IST)

मुंबई: किंग खान उर्फ एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना चर्चित स्टार किड्स में से एक है। वह अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। सुहाना खान आए दिन कहीं न कहीं स्पॉट होती रहती है।
हाल ही में सुहाना करण जौहर और आदर पूनावाला से मिली हैं जिसके बाद से हलचल मच गई है।इन फोटोज में सुहाना कार में बैठी नजर आ रही हैं। सुहाना के लुक की बात करें तो ब्लैक टाॅप और रेड एंड ब्लैक स्कर्ट में स्टनिंग दिखीं।
आदर के लुक की बात करें तो ब्लैक फॉर्मल सूट में नजर आए। आदर नताशा पूनावाला के पति हैं। नताशा की बॉलीवुड सेलेब्स से बहुत अच्छी दोस्ती है।
वहीं करण जौहर भी ऑल ब्लैक लुक में दिखे।
सुहाना खान की करण जौहर और आदर पूनावाला के साथ मीटिंग के बाद से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। उनके मिलने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।करण जौहर को साथ में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग किसी प्रोजेक्ट के लिए मिले थे हालांकि अभी तक कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है।