दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने के बाद पहली बार ममूटी से मिले मोहनलाल, शॉल और बुके से किया सम्मानित
Sunday, Dec 07, 2025-03:55 PM (IST)
मुंबई. मलयालम एक्टर मोहनलाल को 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एक्टर की इस अचीवमेंट पर उनके फैंस व दोस्त काफी प्राउड फील करते नजर आए थे। वहीं, हाल ही में जब मोहनलाल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद फिल्म के सेट पर अपने जिगरी दोस्त व सुपरस्टार ममूटी से मिले तो उन्होंने उनका भव्य स्वागत किया। ममूटी ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो भी शेयर किया है।
ममूटी ने मोहनलाल को सम्मानित किया
वीडियो में ममूटी को पूरी क्रू की मौजूदगी में मोहनलाल को एक सेरेमोनियल शॉल ओढ़ाते देखा जा सकता है। इसके बाद वह एक्टर को बुके देकर भी सम्मानित करते हैं। इस दौरान सेट पर काफी संख्या में क्रू मेंबर्स भी नजर आते हैं, जो इस नजारे को एंजॉय करते हुए तालिया बजाते हैं।
ममूटी ने पहले भी दी थी बधाई
बता दें, ममूटी ने इससे पहले अपने X अकाउंट के जरिए मोहनलाल को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था-, 'एक कलीग, एक भाई और एक आर्टिस्ट से कहीं ज़्यादा, जिसने दशकों तक इस शानदार सिनेमाई सफर पर काम किया है। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड सिर्फ एक एक्टर के लिए नहीं है, बल्कि एक सच्चे आर्टिस्ट के लिए है, जिसने सिनेमा को जिया और उसमें सांस ली है। लाल, तुम पर बहुत खुशी और गर्व है। तुम सच में इस ताज के हकदार हो।'
बता दें, मोहनलाल और ममूटी सालों से एक-दूसरे के पक्के दोस्त हैं। वे महेश नारायणन की डायरेक्शन में बनी पॉलिटिकल जासूसी थ्रिलर 'पैट्रियट' में भी साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में कुंचाको बोबन, फहाद फासिल, नयनतारा और रेवती जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
