अक्षय कुमार की फिल्म में सुनाई देगा पंजाबी सिंगर ''Sukhe'' का गाना
Monday, Jun 18, 2018-11:39 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' में 'सुखी म्यूजिकल डॉक्टर्ज' का सुपरहिट सॉन्ग 'जगुआर' शामिल किया गया है। इस गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस गाने को यू-टयूब पर 55 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना फिल्म हाउसफुल 4 में देखने को मिलेगा इस का जानकारी खुद सुखी ने अपने कॉन्सर्ट में दी थी।
अब बाॅलीवुड की चाहे कोई भी फिल्म क्यों न हो पंजाबी गाने दिखाने से इन्हें थोड़ी बहुत प्रसिद्धी मिल ही जाती है। इससे पहले भी कई पंजाबी गाने बाॅलीवुड फिल्मों में शामिल किए जा चुके हैं।
वहीं अगर हम फिल्म हाउसफुल 4 की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ कृति सेनन, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कृति खरबंदा और बोमन ईरानी नजर आएंगे। वहीं खबरें आ रही हैं कि इसमें संजय दत्त, बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन नजर आ सकते हैं। फिल्म 2019 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।