वजन को लेकर मिल रहे तानों पर Sumbul Touqeer Khan ने निकाली भड़ास, लताड़ते हुए बोलीं-''मुझे शांति से जीने दें''
Tuesday, Mar 04, 2025-01:54 PM (IST)

मुंबई: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने 'इमली' से घर-घर पहचान बनाई थी। इसके बाद वह बिग बाॅस में नजर आई थीं। हाल ही में उनके एक वेकेशन वीडियो पर कुछ लोग बॉडी शेमिंग करने लगे, जिसका उन्होंने अब मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बढ़ते वजन के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
उन्होंने लिखा- 'विक्टोरिया स्ट्रीट के मॉडल्स के कई ट्वीट और कॉमेंट्स पढ़ रही हूं जिसमें मेरे वजन और अपीयरेंस का जिक्र है। और मैं कह सकती हूं कि मैं अपनी लाइफ में कभी इतनी नाराज नहीं हुई। मैं सचमुच बहुत विनम्रता से आपसे कह रही हूं कि आप रुकें और मुझे शांति से अपना जीवन जीने दें।
अगर आपको लगता है कि मैं अपनी लाइफ बर्बाद कर रही हूं तो मुझे करने दें। मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं और मैं अब थक चुकी हूं 'मेरे अचानक वजन बढ़ने का कारण न्यूरोलॉजिस्ट और मनोचिकित्सक द्वारा दी गई दवा थी जो मेरे लिए ठीक नहीं थी। अब चुप हो जाओ!!!!!!'
सुम्बुल पिछली बार 'जादू तेरी नजर' में कैमियो में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो एकता कपूर की 'नागिन 7' में हीरोइन बन सकती हैं, लेकिन अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुआ है।