महाकुंभ पहुंचे सुनील शेट्टी ने संगम में किया पवित्र स्नान, अनुभव शेयर कर बोले- ''यहां आकर मुझे ऐसा महसूस हुआ कि सच में..
Thursday, Feb 13, 2025-04:46 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_39_595867208suniels.jpg)
मुंबई.13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में लगातार लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक आम लोगों के साथ साथ कई महान हस्तियां भी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करती नजर आईं। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने भी 12 फरवरी को महाकुंभ में हिस्सा लिया और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद एक्टर अपने फैंस के साथ पवित्र स्नान के अनुभव को शेयर करते नजर आए।
महाकुंभ में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में सुनील शेट्टी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील शेट्टी महाकुंभ के भव्यता और धार्मिक महत्व से अभिभूत नजर आए। इस यात्रा का अपना अनुभव शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, "यहां आकर मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने सच में गंगा का पवित्र स्नान किया है। महाकुंभ की भव्यता ने मुझे पूरी तरह से प्रभावित किया है।"
इसके साथ ही सुनील शेट्टी ने महाकुंभ की शानदार व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की गई है, वह वाकई अद्वितीय और अभूतपूर्व है।
एक्टर ने नन्दी सेवा संस्थान के शिविर में शुद्ध इलाहाबादी भोजन का भी स्वाद लिया। सुनील शेट्टी के साथ उनकी टीम ने इस अनुभव को बेहद खास बताया और महाकुंभ की सुंदरता और उसके आयोजन की सराहना की।
वहीं, बात करें सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने हाल ही में अपनी नई सीरीज 'हंटर 2' की अनाउंसमेंट की है। यह सीरीज इस साल एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी। सुनील शेट्टी के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
परिवार और दोस्तों के साथ महाकुंभ पहुंचे विनोद भानुशाली, पत्नी संग त्रिवेणी संगम में किए पवित्र स्नान
![परिवार और दोस्तों के साथ महाकुंभ पहुंचे विनोद भानुशाली, पत्नी संग त्रिवेणी संगम में किए पवित्र स्नान](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_33_494405803vinod-ll.jpg)