एक साल की हुई ऋचा-अली की बेटी, पहले जन्मदिन पर खूबसूरत पलों का वीडियो शेयर कर लिखा-तुमने हमारी ज़िंदगियों में रंग भर दिए

Thursday, Jul 17, 2025-01:42 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने पिछले साल 16 जुलाई को अपने पहले बच्चे यानी बेटी ज़ुनेयरा का स्वागत किया था। अब कपल की लाडली पूरे एक साल की हो गई है। बेटी के जन्म के एक साल पूरे होने पर ऋचा और अली काफी भावुक हो गए और उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने मातृत्व के सफर के अनुभव साझा किए।

बेटी के पहले जन्मदिन पर ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत रील वीडियो शेयर किया, जिसमें ज़ुनेयरा के साथ बिताए कई अनमोल पल कैद थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा: "तुमने हमारी ज़िंदगियों में इतने रंग भर दिए! एक साल पहले मैंने एक स्वस्थ बच्ची को ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्म दिया था। लेबर कुछ ही घंटों का था और डिलीवरी महज़ 20 मिनट में हो गई-नेचुरल बर्थ! मेरी ज़िंदगी उसी पल से बदल गई… खासकर मैं खुद… अंदर से जैसे कोई नया रूप बन गया हो… दिमाग, दिल, शरीर और आत्मा-सब कुछ।'' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)


उन्होंने आगे लिखा:“ज़ुनेयरा के साथ मैं भी जन्मी- एक नई मां के रूप में। ऐसा रूप जो पहले कभी नहीं था। अपने सपनों के इंसान के साथ ज़िंदगी और बच्चा पाना… अगर यही आशीर्वाद नहीं तो फिर क्या है ❤️🌻 #Grateful #Sane #Happy”

 

ऋचा की पोस्ट पर हजारों शुभकामनाएं  देखने को मिल रही हैं और फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।

ऋचा-अली की मुलाकात और शादी
बता दें, ऋचा और अली की मुलाकात 2013 में फुकरे के सेट पर हुई थी और 2016 में उन्होंने डेटिंग शुरू की। 2017 में कपल ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और अक्टूबर 2020 में शादी के बंधन में बंध गए और 16 जुलाई, 2024 को कपल ने अपनी बेटी जुनेयरा का स्वागत किया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News