फिल्म शूटिंग के दौरान चोटिल हुईं सनी लियोन, दर्द के मारे जोर-जोर से चिल्लाईं एक्ट्रेस
Tuesday, Jan 31, 2023-05:01 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सनी लियोन अक्सर अपने प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोटेशन गैंग' की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि, इसी बीच वह शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं। इसे लेकर सनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें अपनी केयर करने की सलाह दे रहे हैं।
सनी लियोन द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के पैर पर चोट लगी है। उनके पैर के अंगूठे से खून निकलता दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सनी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। ऐसे में उनकी टीम स्प्रे कर उनका इलाज करती दिखाई दे रही है। इस दौरान एक्ट्रेस चिल्लाती नजर आ रही हैं।
वीडियो में सनी फिल्म के गेटअप में नजर आ रही हैं, जिसके कारण उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
बता दें, सनी लियोन की अपकमिंग फिल्म 'कोटेशन गैंग' का बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं।