'जीवन के प्यार से शादी के बाद भाग्यशाली व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं', मैरिज के बाद पति सूरज के पहले पोस्ट पर मौनी रॉय का यूं आया कमेंट
Thursday, Jan 27, 2022-04:13 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. लंबे समय तक रिलेशनशिप के बाद आखिकार आज मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने मलयाली रीति रिवाज से शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हाल ही में मौनी रॉय ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। वहीं एक्ट्रेस के बाद उनके पति सूरज नांबियान ने भी अपने शादी को लेकर पहला पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
मौनी के पति सूरज नांबियार ने अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- 27.01.2022 - मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवन के प्यार से शादी हो गई। सबसे भाग्यशाली जीवित व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं। इसके साथ सूरज ने मौनी संग अपनी शादी की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं।
पति के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए मौनी ने लिखा- 'आई लव यू।'
इसके अलावा अन्य फैंस और स्टार्स भी कपल की जिंदगी की इस नई शुरूआत के लिए बधाईयां दे रहे हैं।