अनुराग दोभाल उर्फ UK07 राइडर ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, लाल जोड़े में खूबसूरत दुल्हन बनीं रितिका

Friday, May 02, 2025-01:18 PM (IST)

मुंबई: यू-ट्यूबर और बिग बॉस 17 के सेंसेशन रहे अनुराग दोभाल उर्फ UK07 राइडर की जिंदगी में आखिरकार शहनाइयां गूंज उठी हैं।कई सालों की डेटिंग के बाद अनुराग दोभाल ने 30 अप्रैल 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड चौहान के साथ शादी रचाई है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शाही शादी देहरादून, उत्तराखंड में एक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुई जहां उनके करीबी दोस्त, परिवारजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ खास मेहमान शामिल हुए।इस ड्रीमी वेडिंग सेरेमनी की कुछ शानदार झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस बेहद खुश और भावुक हो गए हैं।

PunjabKesari

यह शादी एक परंपरागत भारतीय रीति-रिवाजों से सजी शानदार रस्मों के साथ संपन्न हुई। हल्दी, मेहंदी से लेकर सात फेरों तक हर रस्म में धार्मिकता और खुशियों की झलक देखने को मिली। अपने खास दिन पर अनुराग दोभाल यानी UK07 Rider ने एक शानदार आइवरी शेरवानी पहन रखी थी, जिस पर बेहद बारीक और एलीगेंट कढ़ाई की गई थी।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने लुक को मैचिंग साफा और एक शाही ब्रोच के साथ कंप्लीट किया जो उनके पूरे लुक में एक रॉयल टच जोड़ रहा था। वहीं उनकी खूबसूरत दुल्हन ऋतिका ने पहना एक भारी कढ़ाईदार लाल लहंगा, जिसमें गोल्ड और सिल्वर थ्रेडवर्क का बेहद नाजुक और बारीक डिज़ाइन किया गया था।

PunjabKesari

उनका पारंपरिक ब्राइडल ज्वेलरी सेट कुंदन हार,चंकी इयररिंग्स,मांग टीका,लाल चूड़ा और कलीरे थे जो उनके लुक को पूरी तरह राजसी दुल्हन जैसा बना रहे थे।ऋतिका ने अपने बालों को फ्लोरल बन में स्टाइल किया था और उनका डुपट्टा एक कंधे पर और दूसरा सिर पर उनके लुक को एक क्लासिक ब्राइडल फिनिश दे रहा था।

PunjabKesari


इस परियों जैसी शादी का एक वायरल मोमेंट जिसने फैंस का दिल पूरी तरह पिघला दिया, वो था जब अनुराग दोभाल ने अपनी दुल्हन ऋतिका के सामने एक घुटने पर बैठकर प्यार जताया। एक अन्य वीडियो जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उसमें यह नवविवाहित जोड़ा एक-दूसरे की आंखों में डूबकर निहारते नजर आ रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal)

अनुराग ने रितिका से 5 मार्च 2025 को सगाई की थी और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। 

 

गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस में अनुराग डोभाल ने खूब हंगामा किया थ, जिसके बाद उनको शो से जल्द ही बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था।अनुराग डोभाल ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी शादी की पहले तैयारियों की झलक दिखाई थी अभी कपल ने अपनी इंटीमेट वेडिंग की फोटोज और वीडियोज शेयर नहीं की हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The uk07 rider (@theuk07rider_fanpage)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News