''मेरी जिंदगी में कोई आदमी नहीं, मैं कुछ समय से सिंगल हूं'' -सुष्मिता सेन

Sunday, Jul 21, 2024-05:53 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। साल 2021 में रोहमन संग ब्रेकअप के बाद वह खूब चर्चा में आई थीं और फिर उनकी ललित मोदी को डेट करने की खबरें इंटरनेट पर छाई रहीं। इसके बाद उन्हें कई बार एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ स्पॉट किया गया। ऐसे में लोगों को उनकी कुछ समझ नहीं आई कि आखिर उनकी लाइफ में चल क्या रहा है। इन सबके बीच अब हाल ही में उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।

 

दरअसल, हाल ही में सुष्मिता सेन एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में मेहमान बनकर पहुंची, जहां उन्होंने कहा, मेरी जिंदगी में कोई आदमी नहीं है। मैं कुछ समय से सिंगल हूं। मुझे सिंगल हुए लगभग 2 साल हो गये हैं, सटीक तौर पर 2021 से मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं। मेरी जिंदगी में कुछ अद्भुत लोग हैं जो मेरे दोस्त हैं और वे सभी बस उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब मैं उन्हें फोन करके कहूंगी, 'देखो, मैं कार निकाल रही हूं, पीछे की सीट पर बैठ जाओ। हम गोवा जा रहे हैं। 


काम की बात करें तो सुष्मिता सेन को आखिरी बार सीरीज आर्या में देखा गया था, जिसमें उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News