देर रात डिनर डेट पर निकले सुजैन खान और अर्सलान गोनी, कैमरे में कैद हुईं ऐसी तस्वीरें
Saturday, Jan 29, 2022-02:14 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुज़ैन खान और अर्सलान गोनी ने भले ही अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी एक साथ आउटिंग और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए पोस्ट उनकी डेटिंग की खबरों का माहौल गर्म कर देते हैं। बीती रार एक बार फिर दोनों को जुहू में डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन्हें देखकर एक बार फिर उनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगा रहे हैं।
सामने आई तस्वीरों में दोनों डिनर डेट के बाद एक साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इन्में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा। उन्हें बैकसाइड से कैमरे में कैद किया गया। इस दौरान सुजैन मिल्ट्री प्रिंट शर्ट और डेनिम में नजर आ रही हैं, जबकि अर्सलान व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम में दिख रहे हैं।
इससे पहले भी सुजैन और अर्सलान को पार्टीज में एक साथ देखा गया है। हालांकि डेटिंग की खबरों पर इंकार करते हुए अर्सलान ने मीडिया से बातचीत में कई बार कहा है कि सुजैन उनकी सिर्फ सबसे अच्छी दोस्त हैं।