स्वरा भास्कर का बॉयफ्रेंड हिमांशु शर्मा से हुआ ब्रेकअप! ये वजह आई सामने
Thursday, Jul 04, 2019-04:03 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस का उनके बॉयफ्रेंड हिमांशु शर्मा से ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु' के साथ एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 5 साल तक लगातार साथ रहे। इस दौरान दोनों ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों के लिए हाथ भी मिलाया, जिसमें स्वरा ने एक्टिंग की और हिमांशु ने लेखने का काम किया।
एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि, ‘हिमांशु शुक्ला और स्वरा भास्कर अपने भविष्य को लेकर हुए कुछ विवाद के कारण अलग हो रहे हैं। दोनों जिंदगी को अलग-अलग दिशाओं में ले जाना चाहते हैं, जिस कारण इन्होंने अलग होने का फैसला किया है।’ दोनों की तरफ से अभी तक इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अगर दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो जहां स्वरा भास्कर आखिरी बार फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आई थी, वहीं हिमांशु शुक्ला ने शाहरुख खान की 'जीरो' को लिखने का काम किया था। सुनने में आ रहा है कि हिमांशु जल्द ही आनंद एल राय के साथ एक नई फिल्म के लिए भी हाथ मिलाने वाले हैं।