पहलगाम अटैक के बाद कलमा सीख रहे BJP नेता पर स्वरा भास्कर ने साधा निशाना- असली आजादी के बाद क्या हाल हो गया

Friday, Apr 25, 2025-01:20 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीजेपी नेता निशिकांत दुबे द्वारा कलमा सीखाने की पोस्ट पर जमकर निशाना साधा है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


दरअसल, बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने पहलगाम हमले में कलमा ना पढ़ने और निर्दोष लोगों के मारे जाने को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूँ,पता नहीं कब जरुरत पड़े।”

ऐसे में स्वरा ने जैसे ही बीजेपी नेता का ये पोस्ट देखा तो उन्होंने इसे री-पोस्ट करते हुए लिखा- “ बताओ... 67 साल के ज्यादातर कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा.. 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया..”
 

स्वरा की इस पोस्ट के बाद बीजेपी नेता दुबे ने भी पलटवार किया और लिखा- "धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं." 

22 अप्रैल को हुआ था हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्टों का सरेआम कत्ल किया था। आतंकियों ने उन पर्यटकों कोचुन-चुन कर मारा था, जो हिंदू थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News