भीषण गर्मी के बीच तापसी पन्नू ने फिर गरीबों के लिए खोला दिल, दिल्ली की मलिन बस्तियों में बांटे वॉटर कूलर

Thursday, May 15, 2025-11:46 AM (IST)

 मुंबई. देश में इन दिनों गर्मी का खूब प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी की उन लोगों पर खूब मार पड़ रही हैं, जिनके पास हवा के लिए पंखा नहीं और पीने के लिए ठंडा पानी नही है। ऐसे में उस श्रेणी में आते कई गरीबों के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मसीहा बनकर आगे आई हैं। तापसी ने हाल ही में  एनजीओ हेमकुंट फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल्ली की मलिन बस्तियों में पानी के डिस्पेंसर और बोतलें बांटी। इस नेक काम को करते एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

 

PunjabKesari
तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इस नेक काम की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से बातचीत करती और उन्हें वॉटर कूलर और पानी की बोतलें बांटती नजर आ रही हैं, ताकि उन लोगों को भी ठंडा पानी मिल सके।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा- "दूसरा राउंड..इस बार गर्मी के लिए उन्हें तैयार करने में मदद करना, उन्हें अपने परिवारों के लिए कुछ ठंडा पानी जमा करने में मदद करना था। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर लोगों की मदद करने की खुशी असली है, इसे आज़माएं।"

PunjabKesari


तापसी के इस पोस्ट को देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।  
 
बता दें, इससे पहले भी तापसी पन्नू ने इस फाउंडेशन के तहत वैसाखी के अवसर पर अपने पति मैथियस बो के साथ लोगों को पंखे और कूलर बांटे थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News