''फॉलोअर घटने लगे तो म‍िशा अग्रवाल ने ली अपनी जान खबर सुन फटा तापसी पन्नू का कलेजा,बोलीं-एक दिन ऐसा आएगा जब नंबर्स जिंदगी पर हावी

Thursday, May 01, 2025-12:42 PM (IST)


'फॉलोअर घटने लगे तो म‍िशा अग्रवाल ने ली अपनी जान खबर सुन फटा तापसी पन्नू का कलेजा,बोलीं-एक दिन ऐसा आएगा जब नंबर्स जिंदगी पर हावी

मुंबई: सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं। मीशा अग्रवाल ने महज 24 की उम्र में मौत को गले लगा लिया। 24 अप्रैल को अपने 25वें बर्थडे से पहले ही इन्फ्लुएंसर ने आत्महत्या कर ली।उनकी बहन ने खुलासा किया कि मौत से पहले वो कुछ महीनों से काफी उदास थी।

PunjabKesari

 

उन्होंने इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी। उसका एकमात्र लक्ष्य एक मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना था लेकिन उनके फॉलोअर्स कम होने लगे तो वो खुद को बेकार समझने लगीं। उन्हें अपना करियर खत्म होने का अहसास होने लगा और मौत को गले से लगाना आसान समझा। अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी राय व्यक्त की है।

PunjabKesari

Taapsee Pannu ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पावरफुल नोट शेयर किया। वो लिखती हैं- 'ये कुछ ऐसा है जिसका मुझे लंबे समय से डर था क्योंकि मैंने मेरे आसपास बहुत से लोगों का जूनून देखा है। डर है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब यहां के नंबर्स जिंदगी पर हावी होने लगेगा।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'वर्चुअल प्यार की सख्त जरूरत आपको अपने आसपास के असली प्यार के प्रति अंधा कर देगी। लाइक और कॉमेंट्स की ये तुरंत मिलने वाली संतुष्टि और मान्यता, उन डिग्री को पीछे छोड़ देगी, जो आपको कहीं ज्यादा कीमती बनाती है। ये देखना दिल दहला देने वाला है।'


वहीं दूसरी तरफ  मीशा की मौत के बारे में खुलासा करते हुए उनकी बहन मुक्ता ने कहा- 'जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे तो वो बेचैन हो गई। खुद को बेकार महसूस करने लगी। अप्रैल से वो उदास थी। अक्सर मुझे गले लगाकर रोती थी। कहती थी- जिज्जा अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News