रजनीकांत के बर्थडे पर पीएम मोदी ने की लंबी जिंदगी के लिए प्रार्थना, कहा-उनकी परफॉर्मेंस ने कई पीढ़ियों को लुभाया है
Friday, Dec 12, 2025-01:30 PM (IST)
मुंबई. 'थलाइवा' के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत का आज बर्थडे है। 12 दिसंबर को एक्टर अपना 75वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी थलाइवा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रजनीकांत के सिनेमई सफर की तारीफ की। पोस्ट में पीएम ने लिखा, 'थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर बधाई। उनकी परफॉर्मेंस ने कई पीढ़ियों को लुभाया है और बहुत तारीफें बटोरी हैं। उनके काम में अलग-अलग रोल और जॉनर हैं, जो लगातार नए बेंचमार्क सेट करते हैं। यह साल इसलिए खास रहा क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे कर लिए। उनकी लंबी और हेल्दी जिंदगी के लिए प्रार्थना करता हूं।'

रजनीकांत के बर्थडे पर पीएम मोदी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अन्य यूजर्स भी कमेंट कर एक्टर को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था। उनके पिता पुलिस हेड कांस्टेबल थे। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले रजनी का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था। एक्टर ने अपने फिल्म करियर में कई सुपरहिट साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया और फैंस के बीच थलाइवा के नाम से फेमस हुए।
