जान से मारने की धमकी पर बोले ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा '' के गोगी, कहा-ये सब सच नही है मुझ पर कोई हमला नही हुआ
Monday, Nov 02, 2020-12:24 PM (IST)
मुंबई. कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह से जुड़ी एक खबर सामने थी। कुछ लड़को ने उनके साथ बदतमीजी की थी और जान से सामने की धमकी भी दी थी। जिसकी जानकारी समय ने पुलिस को भी दे दी थी। समय के साथ हुई पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई थी। अब समय ने खुद इस घटना की पूरी सच्चाई बताई है।
समय ने बताया, 'कई न्यूज चैनलों में ऐसी अफवाहें हैं कि मुझे 15 दिनों से धमकी दी जा रही है, लेकिन यह सच नहीं है, यह घटना लॉकडाउन से पहले की है, जहां एक बाइक सवार ने मुझे गाली दी और भाग गया। दूसरी बार वे मेरी मां को गाली देकर भाग गए।'
समय शाह ने आगे बताया, 'यह तीसरी बार था जहां उन्होंने मुझे गाली दी लेकिन इस बार वे भागे नहीं बल्कि बकबास करने लगे। पहली बार उन्होंने मुझे धमकी दी। लेकिन आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं मुंबई पुलिस पर भरोसा करता हूं।'
बता दें समय ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।समय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें एक बदमाश नजर आ रहा था। समय कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोगी का किरदार निभाते हैं। शो में उनको खूब पसंद किया जाता है।