''औरों में कहां दम था'' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में 52 की तब्बू का जलवा, अजय देवगन के साथ दिए जबरदस्त पोज
Thursday, Jun 13, 2024-04:41 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर से 'औरों में कहां दम था' फिल्म में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है, जिसे देखने के बाद लोग फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय और तब्बू की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 52 साल की तब्बू ग्रीन सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।
न्यूड मेकअप, मैचिंग झूमकों और खुले बालों से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
वहीं, अजय देवगन इस दौरान ब्लू शर्ट और पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
कैमरे के सामने दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं और जबरदस्त केमिस्ट्री बनाते नजर आ रहे हैं।
वहीं, फिल्म की बात करें तो नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी 'औरों में कहां दम था' 5 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन-तबू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।