ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो ठीक है, सिर्फ उतना ही..

Thursday, Mar 20, 2025-04:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरें जोर पकड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि तमन्ना शादी के लिए तैयार थीं, लेकिन विजय फिलहाल शादी नहीं करना चाहते थे, जिसके चलते दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हालांकि, कइयों का यह मानना है कि यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। इन अफवाहों के बीच तमन्ना भाटिया ने  हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तमन्ना भाटिया से पूछा गया कि वह अपनी निजी जिंदगी को कैसे मैनेज करती हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे लोगों से मिलना-जुलना बहुत पसंद है। मैं एयरपोर्ट पर भी फैंस से मिलती हूं, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती हूं और यह सब करते हुए मुझे खुशी मिलती है।"

 

उन्होंने अपने साथ घटी एक मजेदार घटना का जिक्र करते हुए बताया, "एक बार एयरपोर्ट पर मैं फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थी। तभी एक आदमी ने मुझसे कहा, 'तुम्हें इस सब से थकावट महसूस नहीं होती?' तो मैंने जवाब दिया, 'नहीं, क्योंकि मैंने यह काम खुद चुना है।'"

तमन्ना ने आगे कहा कि उन्हें अजनबियों से बात करना पसंद है, क्योंकि इससे वह गहरी बातचीत कर पाती हैं। हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह हमेशा सतर्क रहती हैं और सिर्फ उतनी ही चीजें शेयर करती हैं, जितना वह ठीक समझती हैं।

 

 

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अचानक होने वाली चीजों से मुझे कोई समस्या होती है। मेरे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि मेरी जिंदगी में जो भी उतार-चढ़ाव आते हैं, वे मेरे विकास का हिस्सा हैं। अगर ये नहीं होते, तो मैं उनसे कुछ नहीं सीख पाती।"

तमन्ना ने अपने करियर को लेकर भी बात की और बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने के बाद अब उन्हें यह समझ में आता है कि हर मोड़ और बदलाव एक अवसर की तरह होता है।

तमन्ना और विजय वर्मा का रिलेशनशिप
खबरों के अनुसार, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा साल 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया, जिससे उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं तेज हो गईं। लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इन सब खबरों की कपल ने अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

वर्कफ्रंट पर तमन्ना भाटिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से की थी। अब तक वह 86 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News