राधा बन कृष्णभक्ति में डूबीं तमन्ना भाटिया, गोपियों संग वन में की अठखेलियां..जन्माष्टमी पर वायरल हुई मनमोहक तस्वीरें

Monday, Aug 26, 2024-04:20 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.  एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया यूं तो हमेशा अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीतती हैं। इसी बीच हाल ही में, उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर करण तोरानी के नए कलेक्शन 'लीला: द इल्यूजन ऑफ लव' के लिए राधिका बन फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें जन्माष्टमी के मौके पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तमन्ना राधिका बन लोगों को खूब दीवाना बना रही हैं। 

PunjabKesari



तमन्ना भाटिया ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिन्हें देख आप राधा बनी एक्ट्रेस के दीवाने हो जाएंगे।

PunjabKesari

वृन्दावन की गलियों में खो जायेंगे। कृष्ण और राधा की अठखेलियां आपका मन मोह लेंगी।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो तमन्ना ने पिंक और स्काईब्लू कलर का लहंगा पहना है और साथ में पिंकिश टोन वाला दुपट्टा कैरी किया है। इसे उन्होंने  खूबसूरत चोकर नेकपीस और शीश पट्टी के साथ स्टाइल किया है।

PunjabKesari

सॉफ्ट मेकअप और लंबी चोटी में बंधे बाल उनके लुक को पूरा कर रहे थे। उनके बालों में लगे मोगरा के फूल 'राधा रानी' के एहसास को बढ़ा रहे हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में वह कभी कान्हा को ढूंढती तो कभी उनकी प्रेम दीवानी बनी नजर आ रही हैं। जबकि कई तस्वीरों में वह गोपियों और कान्हा संग खेलती नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

तमन्ना की इन तस्वीरों से फैंस की नजर नहीं हट रही है और में कमेंट कर उनकी तारीफ-पे-तारीफ किए जा रहे हैं।

PunjabKesari


काम की बात करें तो तमन्ना भाटिया को हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ में देखा गया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News