Fat To Fit: 10 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहीं तनुश्री दत्ता, घटाया 15 किलो वजन
Tuesday, Nov 10, 2020-03:51 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता दोबारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां, एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रही है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। इस बात की जानकारी देते हुए तनुश्री ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और लिखा, ''कुछ पुरानी खबरें सामने आ रही हैं कि मैं लॉस ऐंजिलिस में आईटी की नौकरी कर रही हूं। हालांकि मैं आईटी की ट्रेनिंग कर रही थी और यहां यूएस की सरकार के डिफेंस सेक्टर में अच्छी नौकरी मौका भी था। लेकिन मैं कलाकार के तौर पर अपना करियर वापस शुरू करना चाहती हूं। इस नौकरी के साथ 3 साल का जॉब कॉन्ट्रैक्ट था। मैं दिल से आर्टिस्ट हूं तो मैं कुछ बुरे लोगों की वजह से अपना ऐक्टिंग करियर नहीं छोड़ सकती।''
''मुझे बॉलीवुड और मुंबई में कुछ बहुत अच्छे लोग मिले हैं इसलिए मैं भारत वापस आ रही हूं। मैं यहां कुछ समय रहूंगी और कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम करुंगी। बॉलीवुड से मुझे फिल्म और वेब सीरीज में काम करने के ऑफर आ रहे हैं।''
तनुश्री ने आगे लिखा, ''इसी से पता चलता है कि इंडस्ट्री के लोग उनके दुश्मनों के बजाय उन्हें फिल्मों में लेना चाहते हैं। ये वो लोग हैं जो सच जानते हैं और अंदर ही अंदर मेरे साथ हैं। ये मेरे शुभचिंतक हैं। कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस भी हैं जिनसे लीड रोल के लिए बात चल रही है। वह साउथ के 3 बड़े फिल्म मैनेजरों और मुंबई के 12 बड़े कास्टिंग ऑफिसों के संपर्क में हैं।''
अंत में एक्ट्रेस ने लिखा, "महामारी की वजह से शूटिंग की तारीखें पक्की नहीं हो पा रहीं जिसकी वजह से मैं कोई घोषणा नहीं कर सकती। अभी हाल ही में मैनें एक ब्यूटी कॉमर्शियल शूट किया है और घोषणा की है कि मैं वापस आ चुकी हूं। 15 किलो वजन घटाकर मैं अच्छी दिख रही हूं। इंडस्ट्री के लोगों में मेरी वापसी की चर्चा जोरों से हो रही है।"
बता दें कि तनुश्री दत्ता आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'डिपार्टमेंट' और रामाः द सर्वाइवर में देखा गया था। इस तरह एक्ट्रेस पूरे 10 सालों बाद फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रही हैं।