हर साल बिग बॉस के करोड़ों के ऑफर को ठुकराती हैं तनुश्री दत्ता, बोलीं-''इतनी सस्ती नही कि लड़के के साथ एक ही बिस्तर पर सोऊं
Tuesday, Sep 16, 2025-11:15 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अक्सर अपने बेबाक बयानों के लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पिछले 11 सालों से बिग बॉस में भाग लेने की पेशकश की जा रही है। हालांकि, वो लगातार इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर रही हैं। आइए जानते हैं तनुश्री ने आगे और क्या कहा..
हाल ही में एक इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि उनके लगातार मना करने के बावजूद, मेकर्स हर साल उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए कहते हैं, लेकिन वह उन्हें समझाती हैं कि वह ऐसी जगह कभी नहीं रह सकतीं।
उन्होंने आगे कहा कि वह अपने परिवार के साथ भी नहीं रहतीं, क्योंकि हर किसी को अपनी जगह चाहिए होती है।
तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया कि मुझे शो में भाग लेने के लिए 1.65 करोड़ रुपये की पेशकश की गईे। एक दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी इतनी ही राशि दी थी, वह भी मेरे स्तर की एक्ट्रेस थीं। बिग बॉस से जुड़े एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि वह ज्यादा पैसे की पेशकश कर सकते हैं, लेकिन मैंने इनकार कर दिया।'
एक्ट्रेस ने कहा कि बिग बॉस में पुरुष और महिलाएं एक ही बिस्तर पर सोते हैं और एक ही जगह पर लड़ते हैं। इस तरह की चीजें वह कभी नहीं कर सकतीं।
इतना ही नहीं, तनु ने आगे कहा- 'मैं अपने खान-पान को लेकर भी बहुत सजग हूं। वह कैसे सोच सकते हैं कि मैं ऐसी लड़की हूं जो एक रियलिटी शो के लिए एक लड़के के साथ एक ही बिस्तर पर सोएगी? मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मुझे कितने करोड़ देते हैं।'
बता दें, तनुश्री दत्ता ने 2005 में इमरान हाशमी और सोनू सूद के साथ फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से एक्टिंग में डेब्यू किया था और अपने किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता था। इसके बाद वह 'ढोल', 'भागम भाग', '36 चाइना टाउन' और 'गुड बॉय, बैड बॉय' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।