बिग बॉस 19 के घर में ताजा हुए तान्या मित्तल के जख्म, दर्दनाक बचपन को याद कर बोलीं- पापा मारते थे और मां मुझे...

Thursday, Sep 11, 2025-11:02 AM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में एक बेहद भावुक और चौंकाने वाला पल सामने आया। कंटेस्टेंट तान्या मित्तल उस समय फूट-फूटकर रो पड़ीं जब नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक ऐसा कमेंट हुआ जिसने उनके पुराने जख्म ताजा कर दिए।

दरअसल, टास्क में घरवालों को यह चुनौती दी गई थी कि वे एक-दूसरे को 19 मिनट तक बजर दबाने से रोकें और इसके लिए उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करें। इसी दौरान कुनिका सदानंद ने तान्या की मां को बीच में लाते हुए कहा कि “तान्या की मां ने उन्हें कुछ नहीं सिखाया।” यह टिप्पणी सुनकर तान्या बुरी तरह टूट गईं।

 

तान्या का दर्दनाक बचपन

इस घटना के बाद तान्या ने अपने जीवन के उन काले पन्नों को सबके सामने रखा जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा था। उन्होंने बताया कि उनका बचपन घरेलू हिंसा से भरा हुआ था।

PunjabKesari


तान्या ने कहा: "मेरे पिता मुझे पीटते थे और मेरी मां मुझे बचाती थीं। मैंने बड़ी मुश्किल से अपना बिजनेस शुरू किया था। मुझे साड़ी पहनने या बाहर कदम रखने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती थी। मैं 19 साल की थी जब मेरी शादी लगभग तय हो गई थी। मैं मरना चाहती थी।" 

तान्या ने अपनी मां को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया, जिन्होंने उनके जीवन के सबसे बुरे दौर में उनकी रक्षा की और उन्हें सशक्त बनाया। उनकी इस इमोशनल स्टेटमेंट ने घर के सभी सदस्यों को हैरान कर दिया। 

वहीं, गौरव, अमाल मलिक, जीशान कादरी और प्रणित मोरे कंटेस्टेंट्स ने कुनिका की टिप्पणी के लिए उन्हें फटकार लगाई।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News