तुम फेक हो, काम निकल जाए तो छोड़ देती हो..एक्स बॉयफ्रेंड ने खोली तान्या मित्तल की पोल-पट्टी, कहा-बिग बॉस में रहना तो असली रूप दिखाओ

Wednesday, Sep 03, 2025-12:31 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल घर के अंदर जितनी चर्चा में हैं, उतनी ही बाहर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने एक वीडियो शेयर कर तान्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद और भी चर्चा में आ गई हैं।

PunjabKesari

 

एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह का वीडियो वायरल

बलराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तान्या मित्तल को नकली इंसान बताते हुए उनके व्यवहार और इरादों पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में बलराज कहते हैं: "हमारी दोस्ती इसलिए नहीं टिक पाई क्योंकि तुम फेक हो। तुम्हारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि तुम खुद को लेकर ही क्लियर नहीं हो। जब किसी से कुछ चाहिए होता है, तो उसे दोस्त बना लेती हो और जब काम निकल जाए, तो उसे छोड़ देती हो।"

 

चांदी की बोतल को लेकर की आलोचना

बिग बॉस में एंट्री के समय तान्या मित्तल ने दावा किया था कि वह सिर्फ चांदी की बोतल में पानी पीती हैं। इस पर बलराज ने तंज कसते हुए कहा: "पानी प्लास्टिक या ग्लास की बोतल में भी पिया जा सकता है। ये सब दिखावा है। अगर ये मज़ाक में होता तो चल जाता, लेकिन तुम्हारी असली सच्चाई लोगों के सामने आने वाली है।"

तान्या को दी चेतावनी

आगे बलराज ने अपने वीडियो में तान्या को चेतावनी देते हुए कहा: "अगर तुम बिग बॉस में लंबे समय तक रहना चाहती हो, तो अपनी नकली इमेज से बाहर निकलो। लोग रियल लोग देखना चाहते हैं। ऑडियंस सब देख रही है, और तुम्हें अपना असली रूप दिखाना होगा।"

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

बलराज सिंह के इस वीडियो पर लोगों की मिल-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ लोग बलराज का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। वहीं, तान्या मित्तल की टीम की तरफ से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News