‘चालाकी से की गई एडिटिंग..एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का भी आया रिएक्शन
Tuesday, Dec 30, 2025-12:08 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में नजर आई थीं, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि तारा जिस अंदाज में एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं, उसे देखकर उनके कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया असहज हो गए थे। अब इस पूरे मामले पर तारा और वीर दोनों ने खुलकर अपनी बात रखी है।
वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तारा सुतारिया को एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर डांस करते हुए देखा गया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते नजर आए। वहीं, सामने खड़े वीर पहाड़िया के एक्सप्रेशन को लेकर यूजर्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि वह इस स्थिति से असहज हैं। इसी के बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया।
तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी
इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए तारा सुतारिया ने खुद एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया और लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा- 'जोरदार और गर्व से। और हम सब साथ हैं। एपी ढिल्लों फेवरेट। क्या शानदार रात थी। हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए मुंबई धन्यवाद। साथ में म्यूजिक और यादों के लिए।'
‘चालाकी से की गई एडिटिंग’ पर जताई नाराजगी
तारा ने आगे साफ शब्दों में उन अफवाहों को खारिज किया, जो वायरल वीडियो के जरिए फैलाई जा रही थीं। उन्होंने लिखा- 'P.S - झूठी कहानियां, 'चालाकी से की गई एडिटिंग' और कुछ लोगों के पेड PR कैंपेन हमें हिला नहीं सकते और न ही हिला पाएंगे! आखिर में, प्यार और सच्चाई की हमेशा जीत होती है। तो मजाक तो बुली करने वालों का ही बन गया।

वीर पहाड़िया का भी आया रिएक्शन
वीर पहाड़िया ने भी कमेंट के जरिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो उनका रिएक्शन दिखाया जा रहा है, वह किसी और गाने के दौरान का है, न कि उस गाने का, जिस पर तारा और एपी ढिल्लों परफॉर्म कर रहे थे। वीर ने इसे गलत तरीके से पेश किया गया फुटेज बताया और अफवाह फैलाने वालों पर तंज कसा।
एपी ढिल्लों ने भी किया सपोर्ट
इस पूरे मामले पर एपी ढिल्लों ने भी प्रतिक्रिया दी और तारा सुतारिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें सपोर्ट किया। उनका यह कमेंट साफ तौर पर दिखाता है कि यह सिर्फ एक म्यूजिकल और प्रोफेशनल मोमेंट था, जिसे बेवजह विवाद का रूप दे दिया गया।
