तसनीम शेख, अभिषेक मलिक और सोनाली निगम पहुंचे एक शादी में
Wednesday, Feb 08, 2017-10:03 PM (IST)

मुंबई: दुल्हा और दुल्हन के लिये शादी एक खास मौका होता है। उनके कई सारे सपने और इच्छायें परिवार वालों और दोस्तों के बीच पूरी होती हैं। लेकिन यह मौका दोनों के लिये और भी खास बन जाता है, जब टेलीविजन जगत के चर्चित चेहरे बिना बुलाये पहुंच जायें। कुछ ऐसा ही हुआ एक दुल्हा-दुल्हन के साथ, जब उन्होंने तसनीम शेख, अभिषेक मलिक और सोनाली निगम को बैंड-बाजा के बीच अचानक आतेे देखा! &TV के पारिवारिक शो एक विवाह ऐसा भी, के ये तीनों कलाकार पूरी तरह से सज-धज कर एक शादी में जा पहुंचे!
यह रस्तोगी परिवार अपनी बेटी कोमल की शादी का रिसेप्शन मना रहा था। इसी बीच &TV के आने वाले शो एक विवाह ऐसा भी, के कलाकारों की शानदार एंट्री ढोल-बाजों के साथ हुई। सभी कलाकार उत्सव के इस मौहाल में जा पहुंचे। तसनीम, सोनाली और अभिषेक दुल्हा-दुल्हन के पास गये, उन्हें ढेर सारे तोहफे और शुभकामायें दीं। आश्चर्य से भरा यह जोड़ा अपनी मुस्कुराहट रोक नहीं पा रहा था। इसके बाद तसनीम स्टेज के बीच पहुंचीं और उन लोगों को शादी में आने की वजह बताई। साथ ही यह भी बताया कि यह शो विवाह के विशय पर आधारित है। वहां मौजूद परिवार के लोग और दोस्त उन खूबसूरत बिन बुलाये मेहमानों को देखकर बेहद खुश थे। उन्होंने खुले दिल से, बड़ी-सी मुस्कान और आश्चर्य से भरे चेहरों के साथ उनका स्वागत किया और ढेर सारी सेल्फी भी ली।
बेहद खुश नजर आ रहे इस जोड़े (कोमल रस्तोगी और अभिषेक) ने बताया, ‘‘इस बेहतरीन सरप्राइज के लिये &TV का शुक्रिया। हम आपको बहुत बड़ी सफलता के लिये शुभकमानायें देते हैं। अचानक ही स्टेज पर कलाकारों को देखना बहुत ही अद्भुत था। हमारा दिन बन गया।’’
प्रमोशन के इस नायाब तरीके के बारे में बताते हुए तसनीम शेख ने कहा, ‘‘इस बात को लेकर थोड़ा संकोच हो रहा था कि हमलोग किसी को नहीं जानते। इस तरह शादी में बिन बुलाये पहुंच जाने पर पता नहीं लोग किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे। लेकिन हमारे शो में शादी सबसे बड़ी थीम है, इसलिए इस तरह की चीज करना वाकई मायने रखता था।
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे शादी के समारोह में ऐसे आ धमकने और मेहमानों को सरप्राइज करने का मौका मिला। उन्होंने भी उसी उत्साह से हमारा स्वागत किया। दुल्हा और दुल्हन को हमारे पहुंचने के बारे में कुछ भी पता नहीं था, इसलिए सबसे जरूरी तो उनके चेहरों को देखना था। वो लोग पूरी तरह दंग रह गये थे। लोगों से जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं, वह लाजवाब था। साथ ही उन्होंने कहा, मुझे यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा, क्योंकि पहली बार किसी की शादी के कार्यक्रम में ऐसे पहुंचे हैं।’’
सोनाली निकम ने बताया, ‘‘शादी में ऐसे बिना बुलाये पहुंचने का आइडिया काफी रोमांचक और शानदार था। हमारा शो ‘एक विवाह ऐसा भी‘ विवाह पर आधारित है और मैं यह जरूर कहना चाहूंगी उस जोड़े के चेहरे के अनमोल भावों को देखना एक यादगार पल था। साथ ही वहां आये मेहमानों के साथ बाचतीच करना भी!’’
अभिषेक मलिक ने कहा, ‘‘शादी का हिस्सा बनना बेहतरीन अनुभव था। इससे पहले जिंदगी में मैंने कभी ऐसा नहीं किया था। यहां के लोग बड़े ही नेकदिल और स्वागत करने में आगे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम उस जोड़े के लिये लम्हे को यादगार बना पाये।’’
ना केवल कलाकारों के लिये, बल्कि शादी में आये मेहमानों के लिये भी यह उत्सव-सा माहौल था। खाना, संगीत और दुल्हा-दुल्हन और अंत में सारे कलाकारों ने; हर किसी को यह कहने पर मजबूर कर दिया ‘एक विवाह ऐसा भी’! देखें, एक विवाह ऐसा भी, 6 फरवरी, 2017 से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे, केवल &TV पर।