अब्दू रोजिक की गिरफ्तारी की खबरों पर आया टीम का बयान, कहा- हिरासत में लिया गया था, अरेस्ट नहीं

Sunday, Jul 13, 2025-03:20 PM (IST)

मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ फेम और सोशल मीडिया के चर्चित चेहरों में से एक अब्दू रोजिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैली कि उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था। लेकिन अब अब्दू की टीम ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है और सच्चाई कुछ और ही बताई है। तो आइए जानते हैं।

अब्दू रोजिक की मैनेजमेंट टीम एस-लाइन प्रोजेक्ट ने मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया और स्पष्ट किया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था, बल्कि कुछ सवालों के सिलसिले में अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने कहा: “सबसे पहले, हम यह साफ करना चाहते हैं कि अब्दू रोजिक को अरेस्ट नहीं किया गया था। उन्हें कुछ कारणों से हिरासत में लिया गया था, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया और उसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।”

 

 

अफवाहों से बचें, हमारे पास कहने को बहुत कुछ 

अब्दू की टीम ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों पर जो बातें सामने आई हैं, वे आधिकारिक रूप से सत्य नहीं हैं। कृपया इस तरह की गलत खबरों पर विश्वास न करें। जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे पूरी सच्चाई को नहीं दर्शाते। इस मुद्दे पर हमारे पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन समय आने पर हम स्थिति को और बेहतर तरीके से स्पष्ट करेंगे।”

चोरी के आरोपों को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं
बता दें कि जिन रिपोर्ट्स में अब्दू पर चोरी के आरोप लगाए जा रहे थे, उनमें यह स्पष्ट नहीं था कि चोरी किस चीज की हुई है या मामला क्या था। ऐसे में टीम की सफाई के बाद यह साफ हो गया है कि यह गिरफ्तारी की खबरें महज अफवाह थीं।

भारत में है जबरदस्त फैन फॉलोइंग
ताजिकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अब्दू रोजिक ने ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लेकर भारतीय दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। उनका मासूम चेहरा, क्यूट अंदाज़ और मज़ाकिया अंदाज़ लोगों के दिलों को छू गया था। आज अब्दू भारत के युवाओं के बीच एक बड़ा सोशल मीडिया आइकन बन चुके हैं। उनके इंस्टाग्राम रील्स और वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News