‘दीवानियत’ की दिवाली पार्टी में तेजस्वी-करण की स्टाइलिश एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
Wednesday, Oct 22, 2025-04:30 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित दिवाली पार्टी ‘दीवानियत’ में इस साल सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोरी टीवी के फेवरेट कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने। दोनों ने पारंपरिक अंदाज में पार्टी में शिरकत की और अपने खूबसूरत लुक से हर किसी का दिल जीत लिया। तेजस्वी-करण की जोड़ी का यह फेस्टिव लुक अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस पार्टी में तेजस्वी प्रकाश खूबसूरत रॉयल ब्लू लहंगे में नजर आईं, जिसमें ज़री वर्क और ट्रेडिशनल जूलरी ने उनके लुक को और निखार दिया। वहीं करण कुंद्रा ने व्हाइट एंड गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहनी, जो बेहद रॉयल और क्लासी लग रही थी। दोनों ने कैमरे के सामने कई पोज़ दिए, जिसमें उनकी केमिस्ट्री साफ झलक रही था।
इस पार्टी में टेलीविज़न और म्यूज़िक इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन तेजस्वी और करण की जोड़ी सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र रही। उनका आत्मविश्वास, स्टाइल और साथ में नजर आने वाली बॉन्डिंग ने पार्टी में चार चांद लगा दिए।
दिवाली पार्टी के दौरान तेजस्वी और करण ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बातचीत की, जिससे उनके फैंस में नई उम्मीदें जगी हैं। दोनों ने वादा किया कि जल्द ही कुछ नया और रोमांचक लेकर आएंगे।
उनकी तस्वीरें इस दिवाली की सबसे चर्चित झलक बन चुकी हैं, और फैंस अब बेसब्री से उनके अगली झलक या प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं।