Celebrity MasterChef के सेट पर Tejasswi Prakash के हाथ में लगी चोट, कुकिंग करते वक्त हुआ हादसा

Sunday, Dec 29, 2024-11:14 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ एक हादसा हो गया है। यह हादसा कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान हुआ, जब वह खाना बना रही थीं और उनका हाथ जल गया। तेजस्वी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।

हादसा कैसे हुआ?

तेजस्वी प्रकाश हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर नजर आई थीं। इस शो की शूटिंग के दौरान उनका हाथ ओवन में जल गया। तेजस्वी ने पैपराजी से बात करते हुए बताया कि वह कुकिंग कर रही थीं और ओवन से उनका हाथ जल गया। इसके बाद वह अपने जले हुए हाथ पर क्रीम लगा रही थीं। तेजस्वी ने ब्लू टॉप और ग्रे जॉगर पहना हुआ था, और उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। 

View this post on Instagram

A post shared by Namaste Bollywood (@namastebollywood.in)

पहले भी हुए थे हादसे

यह पहला हादसा नहीं है, जब किसी सेलिब्रिटी को कुकिंग के दौरान चोट लगी हो। इससे पहले भारती सिंह के लाफ्टर शेफ शो में भी कई सेलिब्रिटी जैसे राहुल वैद्य चोटिल हो चुके हैं, जब वे खाना बना रहे थे।

अर्चना गौतम को भी लगी चोट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी के अलावा एक और टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी शामिल हैं। हाल ही में अर्चना ने सोशल मीडिया पर बताया था कि शो के दौरान बादाम काटते वक्त उनका हाथ कट गया था।

तेजस्वी प्रकाश ने किन-किन शोज में काम किया है? 

तेजस्वी प्रकाश को पहले नागिन 6, स्वरागिनी और बिग बॉस 15 जैसे शोज में देखा जा चुका है। खासकर बिग बॉस 15 में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी थी, जहां उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। इसी शो के दौरान तेजस्वी और करण कुंद्रा की दोस्ती हुई, जो अब प्यार में बदल चुकी है। दोनों की शादी के चर्चे भी हो रहे हैं और उनके फैंस इस जोड़ी की शादी का इंतजार कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कौन-कौन हैं?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी के अलावा कई और टीवी स्टार्स भी नजर आएंगे। इनमें अर्चना गौतम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, कक्कड़ इब्राहिम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया और फैसल मलिक जैसे मशहूर चेहरे शामिल हैं।

 


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News