मैं ब्रांडेड कपड़े अफॉर्ड नहीं कर सकती..बयान देकर बुरी फंसी तेजस्वी प्रकाश, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर किरकिरी
Thursday, May 09, 2024-01:53 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बहुत ही कम समय में फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी कमाई के जैसे उनके शौक भी काफी लग्जरी है। उनके पास करोड़ों की कारें होने के साथ-साथ विदेश में आलीशान घर भी है। लग्जरी लाइफ जीने के बावजूद भी उनका कहना है कि वो महंगे कपड़ों का खर्च नहीं उठा सकतीं! इस बयान के बाद तेजस्वी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और उनकी सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी भी हो रही है।
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने एक अपने स्टाइल स्टेंटमेंट पर बात करते हुए रिपोर्टर से कहा, 'मैं ब्रांड के प्रति बहुत जागरुक नहीं हूं। मुझे लगता है कि इसके पीछे एक कारण यह है कि मैं उनमें से ज्यादातर (ब्रांडों) का खर्च नहीं उठा सकती हूं। मेरा मतलब (ब्रांडों से) था, जो मुझे एक्साइट करते हैं। मुझे लगता है कि बहुत सारे अच्छे ब्रांड बहुत अच्छे चलते हैं, इसलिए मैं उन्हें खरीद लेती हूं। इसलिए मैं लंबे समय तक एक ही बैग इस्तेमाल करती हूं।'
इस बयान के बाद तेजस्वी की खूब किरकिरी हो रही है। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'सच में?? इसने दुबई में घर खरीदा है, लेकिन ब्रांडेड कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।' दूसरे ने कहा, 'सिर्फ कैमरा के सामने सादगी, कैमरे के पीछे लग्जरी ब्रांड क्लोद और एक्सेसरीज।' तीसरे ने लिखा, 'दुबई में घर लेते हैं फिर बोलते हैं कि मैं ब्रांडेड कपड़े नहीं एफोर्ड कर सकती।' अन्य ने कॉमेंट किया, 'हमेशा की तरह झूठ बोल रही है... दुबई में घर खरीद कर भी झूठ।'
बताते चलें रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 15' जीतने के बाद तेजस्वी की पॉपुलैरिटी और ब्रांड वैल्यु में काफी बढ़ गई है। बिग बॉस के बाद उन्होंने एकता कपूर के शो 'नागिन 6' से खूब सुर्खियां बटोरीं।