मुझे निशाना बनाया जा रहा...पुलिस हिरासत में तेलगु एक्टर मंचू मनोज ! पिता संग हुआ था विवाद

Wednesday, Feb 19, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई:  तेलगु  एक्टर मंचू मनोज को सोमवार देर रात तिरुपति पुलिस ने हिरासत में ले लिया अभी भी कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्हें बकराओपेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया। सोशल मीडिया पर मंचू मनोज के पुलिस अधिकारियों से बातचीत के वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में Manchu Manoj को एक अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया। वो बातचीत के दौरान उन्हें हिरासत में लिए जाने के बारे में जरूरी सवाल पूछ रहे थे। घटना के कुछ घंटों बाद उन्हें बताया गया कि कैसे और क्यों उन्हें थाने बुलाया गया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'मेरे बारे में बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं। कल प्रोग्राम में कई लोग थे जिन्होंने इसे बाधित करने की कोशिश की। हम नहीं जानते कि हमलों के पीछे कौन था। कल, खुफिया एजेंसियों ने मेरे ठिकाने के बारे में जांच की। 10 पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के आदेश पर यहां आए हैं। मैंने उनसे थाने आने का कारण पूछा। वे लगातार हमसे थाने आकर बात करने को कहते रहे।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'थाने से 500 मीटर पहले सब-इंस्पेक्टर ने कार रोकी और वादा किया कि वह वापस आएंगे। हम थाने गए और अपना बयान दर्ज कराया और यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें थाने क्यों लाया गया है। किसी भी अधिकारी ने मुझसे बात नहीं की। उन्होंने मुझे इंतजार करवाया। मैं आज शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक से सभी सबूतों के साथ मिलूंगा।'

PunjabKesari

एक्टर हाल ही में अपने पिता मोहन बाबू के साथ सार्वजनिक रूप से हुए झगड़े के कारण चर्चा में थे। दिसंबर 2024 में मोहन बाबू और मंचू मनोज के बीच हाथापाई हुई थी। मनोज को उनके पिता के घर के बाहर गेट पर रोका गया था। उन्होंने अंदर घुसने की कोशिश की तो बहस हो गई। इस दौरान मोहन बाबू ने एक पत्रकार पर हमला भी किया था जिसके बाद खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया गया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News