तेलुगु फिल्म एक्टर देवदास कनकला का निधन

Friday, Aug 02, 2019-11:52 PM (IST)

मुंबईः सुपरस्टार रजनीकांत और मेगास्टार चिरंजीवी एवं राजेंद्र प्रसाद के गुरू रहे प्रसिद्ध एक्टर और निदेशक देवदास कनकला का शुक्रवार को यहां एक कारपोरेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। आंध्र प्रदेश में जन्मे देवदास मुख्य रूप से तेलुगू भाषा की फिल्मों में दिखाई दिए। सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई अभिनेता एवं कलाकार उनके शिष्य हैं।       
PunjabKesari
बता दें कि वह एक्टर राजीव कनकला और एक्ट्रेस श्री लक्ष्मी के पिता और टी वी एंकर सुमा कनकला के ससुर थे। देवदास ने हैदराबाद में अभिनय स्कूल की भी स्थापना की थी।        


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News