Texas School Shooting:भीषण गोलीबारी में मरे 19 बच्चों समेत कई लोग, प्रियंका बोलीं-''सिर्फ श्रद्धांजलि देने से नहीं होगा''
Wednesday, May 25, 2022-03:31 PM (IST)
मुंबई: अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। टेक्सास के स्कूल में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई। इस घटना में 18 साल के लड़के ने अंधाधुंध फायरिंग कर 19 बच्चे, दो टीचर समेत 21 लोगों को मौत के घाट उतारा। यहां अच्छी बात ये है कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया ।
इस घटना ने हर किसी को रुला दिया। आम जनता ही नहीं स्टार्स का भी इस घटना को सुन दिल टूटा। घटना पर प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज भी काफी इमोशनल हो गईं।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक न्यूज आर्टिकल शेयर कर लिखा-'सिर्फ श्रद्धांजलि देने से नहीं होगा.. .कुछ और करने की जरूरत है। बेहद दुखद। इसके साथ प्रियंका ने दिल टूटने वाली इमोजी शयेर की है।'
वहीं सेलेना गोमेज़ ने अपने ट्विटर पर लिखा- 'आज मेरे गृह राज्य टेक्सास में 18 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया जो शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। एक टीचर को भी मार दिया गया। अगर बच्चे स्कूल में सुरक्षित नहीं तो कहां सुरक्षित?'
टेक्सास के गवर्नर Greg Abbott ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है। घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है वहां पर एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। गर्वनर के मुताबिक उस गोलीबारी में 19 छात्रों की मौत हो गई और तीन टीचर भी जान गंवा बैठे।