हुमा कुरैशी स्टारर ‘सिंगल सलमा'' की रिलीज डेट आई सामने, पोस्टर शेयर कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी
Monday, Sep 29, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘सिंगल सलमा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म की रिलीड डेट के बारे में जानकारी सामने आई है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसकी रिलीजिंग को लेकर जानकारी दी। वहीं, हुमा ने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘‘लखनऊ और लंदन - दो शहर, दो लड़के और एक सवाल - आखिर कौन बनेगा ‘सिंगल सलमा' का बलमा, किस्से होगी सलमा की शादी। ट्रेलर कल आएगा। फिल्म रिलीज 31 अक्टूबर को होगी।''
‘कॉमेडी कपल' और ‘गच्ची' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए अपनी पहचान बनाने वाले नचिकेत सामंत ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। इसमें हुमा के अलावा सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मुदस्सर अजीज, अमीना खान और रवि कुमार द्वारा लिखी गई यह कहानी एक महिला सलमा (कुरैशी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सलमा अपने परिवार का सहारा बनने के लिए जिंदगी भर काम करती है। हालांकि, उसकी पहचान अब भी एकल है क्योंकि वह अविवाहित है और स्थिर नहीं है।