लॉर्ड कर्जन की हवेली'' का टीजर इस शुक्रवार को ''होमबाउंड'' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज
Thursday, Sep 25, 2025-04:38 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गोल्डन रेशियो फिल्म्स व फर्स्ट रे फिल्म्स द्वारा निर्मित और मैक्स मार्केटिंग लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' पश्चिमी देशों में रहने वाले एशियाई लोगों पर आधारित एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर शुक्रवार से सिनेमाघरों में 'होमबाउंड' के साथ दिखाया जाएगा।
यह फिल्म अभिनेता अंशुमन झा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसमें रसिका दुगल, अर्जुन माथुर और परेश पाहुजा जैसे शानदार कलाकार हैं। हाल ही में फिल्म का मुख्य पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसने इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
'लॉर्ड कर्जन की हवेली' का वर्ल्ड प्रीमियर मेलबर्न में हुआ था। यह पिछले साल यूरोप के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल, रेजर रील फ्लैंडर्स, में दिखाई जाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी। अंशुमन को 2024 में लंदन में प्रतिष्ठित यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक' का पुरस्कार भी मिला है,पुरस्कार विजेता लेखक बिकास मिश्रा द्वारा लिखित, यह फिल्म पूरी तरह से यूके में फिल्माई गई है। 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' 10 अक्टूबर 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।