अपनी 25वीं वर्षगांठ पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘ताल'', डायरेक्टर सुभाष घई ने जताई उत्सुक्ता
Thursday, Sep 19, 2024-04:36 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर अभिनीत ताल 1999 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और कमाई के मामले में भी यह काफी आगे थी। वहीं, अब जल्द ही इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 25 साल हो जाएंगे। ऐसे में अपनी 25वीं वर्षगांठ पर ‘ताल' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘ताल' फिल्म के सह-लेखक और निर्माता सुभाष घई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने को लेकर उत्सुक हैं। फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं कि दर्शक बड़े पर्दे पर फिर से ‘ताल' का अनुभव कर सकेंगे...।''
जी स्टूडियो सिनेमाघरों में ‘‘ताल'' को फिर से रिलीज करेगा। जी स्टूडियो के प्रमुख व्यवसाय अधिकारी उमेश बंसल ने कहा, ‘‘‘ताल' का फिर से रिलीज होना भारतीय सिनेमा की संगीत विरासत का जश्न है....।
बता दें, ‘ताल' फिल्म 13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी और फिल्म को अमरीश पुरी, आलोक नाथ, मीता वशिष्ठ और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों के अभिनय के लिए काफी प्रशंसा मिली थी।