यश की फिल्म ''Toxic – A Fairy Tale for Grown-Ups'' का पहला वीडियो आया सामने, देखिए उनका रेट्रो अंदाज

Wednesday, Jan 08, 2025-11:43 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के सुपरस्टार यश ने अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को एक शानदार सरप्राइज़ दिया। उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Toxic – A Fairy Tale for Grown-Ups' का एक वीडियो शेयर किया, जो न सिर्फ बोल्ड है बल्कि पूरी तरह से unconventional (परंपरागत नहीं) भी है।

इंस्टाग्राम पर यश ने 25 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। सफेद रंग की सटीक सूट, फेडोरा हैट और सिगार के साथ यश एक क्लब में एंट्री करते हैं, जो शानदार और भव्य माहौल से घिरा हुआ है। इस वीडियो में यश का व्यक्तित्व इतना आकर्षक है कि क्लब में हर कोई उनकी ओर खिंचा चला आता है। यह वीडियो यश के अद्वितीय अंदाज को दर्शाता है, जो एकदम नजरें हटाना मुश्किल बना देता है।

इस वीडियो के साथ यश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें "Unleashed" लिखा था और वीडियो का लिंक भी था।

गीतू मोहनदास की यश के बारे में राय

फिल्म 'Toxic' को निर्देशित कर रही गीतू मोहनदास। उन्होने यश के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जो परंपराओं को तोड़ती है और दर्शकों के भीतर उथल-पुथल पैदा करती है। उन्होंने यश की तारीफ करते हुए कहा, 'आज, जब हम अपनी फिल्म का पहला वीडियो रिलीज़ कर रहे हैं, तो हम यश को भी सेलिब्रेट करते हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें देशभर में उनकी सोच और अंदाज के लिए आदर मिलता है। मैं उनकी अद्वितीयता को बहुत करीब से देख चुकी हूं।'

गीता मोहंदास ने आगे कहा, "यश का तरीका रहस्यमय और बारीक है। हमारे दो विचारों का मिलन न तो समझौता करता है और न ही अराजकता पैदा करता है। जब कला और वाणिज्यिक कहानी कहने की सटीकता मिलती है, तो यह कुछ ऐसा बनता है जो सीमाओं और भाषाओं से परे है।'

फिल्म का उद्देश्य

गीता मोहंदास ने कहा कि वह चाहते हैं कि फिल्म एक अनुभव हो, जिसे देखा नहीं बल्कि महसूस किया जाए। 'यश ने मुझे यह सिखाया कि रचनात्मकता का सफर पवित्र होता है। उनके लिए, सब कुछ अनिश्चित होता है, सिवाय उस सफर के रोमांच के। ये शब्द सिर्फ एक निर्देशक के तौर पर नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी हैं।'

फिल्म के बारे में

फिल्म 'Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups को वेनकट के. नारायण और यश ने KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म गीता मोहंदास द्वारा निर्देशित है और यह फिल्म दर्शकों को एक अलग और सशक्त अनुभव देने को तैयार है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News