''पुष्पा 2'' के नए Item Song पर ''किस्सिक'' का नहीं चला जादू, फैंस बोले - समंथा बेहतर थी
Tuesday, Nov 26, 2024-03:57 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के नए गाने ‘किस्सिक’ को लेकर फैंस में मिलीजुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट का हर गाना हिट हुआ था, खासकर ‘ओ अंटावा’, जिसमें समंथा का शानदार डांस और बोल्ड लिरिक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी गाने ने समंथा को बहुत पॉपुलर कर दिया था और फैंस को दूसरे पार्ट के गाने से भी कुछ वैसी ही उम्मीदें थीं।
अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डांस नंबर ‘किस्सिक’ रिलीज हो चुका है, जिसमें अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी देखने को मिल रही है। हालांकि, इस गाने की ‘ओ अंटावा’ से तुलना की जा रही है, और बहुत से लोग इसे फीका मान रहे हैं। समंथा के गाने में जो एनर्जी और पॉपुलैरिटी थी, वह ‘किस्सिक’ में नजर नहीं आई। कई फैंस को यह गाना उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता लगा।
गाने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, और कुछ ने इसे निराशाजनक बताया है। एक यूजर ने लिखा, “समंथा बेहतर थी”, वहीं कुछ ने इसे “थोड़ा ठीक, लेकिन अल्लू अर्जुन और समंथा के मुकाबले कुछ नहीं” कहा। इसके अलावा, श्रीलीला को भी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ फैंस ने उनकी परफॉर्मेंस को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां की हैं, हालांकि गाने में उनकी और अल्लू अर्जुन की कैमिस्ट्री ठीक-ठाक रही।
‘किस्सिक’ गाने के प्रचार के दौरान इसे ‘ओ अंटावा’ से जोड़कर पेश किया गया था, और इसी वजह से फैंस को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थीं। हालांकि, गाने में वो खास बात नहीं थी, जो पहले गाने में थी। अब देखते हैं कि यह गाना धीरे-धीरे फैंस की निगाहों में कैसे बदलता है, और क्या श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की जोड़ी आगे जाकर पॉपुलर हो पाती है या नहीं।