The Sabarmati Report की रिलीज से पहले विक्रांत मैसी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ''मुसलमान खतरे में..

Monday, Nov 11, 2024-11:52 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म गुजरात में हुए गोधरा कांड की सच्चाई को दर्शाती है, जिसमें एक्टर एक पत्रकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले विक्रांत ने मुसलमानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक्टर का ये बयान देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया है। 


दरअसल, हाल ही में विक्रांत मैसी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने शुभांकर मिश्रा के शो में पहुंचे, जहां उनसे पूछा गया कि वह सेक्युलर से कट्टर हिंदू कैसे बन गए? तो इस पर विक्रांत ने कहा, 'मैं बीजेपी का बहुत बड़ा आलोचक था पर अब देशभर में यात्रा करने के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे जो चीजें बुरी लगती थीं वह असल में बुरी हैं नहीं। लोग कहते हैं कि मुसलमान खतरे में है लेकिन कोई खतरे में नहीं है। सब सही चल रहा है। इसलिए मैं आज कह रहा हूं कि मैं बदल गया हूं।' 


विक्रांत मैसी पहले बीजेपी के बहुत बड़े आलोचक थे लेकिन अब वह मोदी सरकार के समर्थक बन गए हैं।

 

बता दें, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। इसमें उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आने वाली हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News