Trailor Out: परीक्षा की तैयारी है जारी, फिर आ रही है ''Maharani''

Monday, Feb 19, 2024-04:11 PM (IST)

मुंबई। सोना लिव की वेब सीरीज 'महारानी' दर्शकों को काफी पसंद आई। हुमा कुरेशी की वेब सीरीज 'महारानी' के पिछले दोनों सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रानी भारती के रूप में हुमा की अदाकारी से लेकर सीरीज की कहानी तक को सभी ने सलाम ठोका था। दो सफल सीजन के मेकर्स ने इस सीरीज के तीसरे सीजन का एलान कर दिया था। इस बीच अब 'महारानी 3' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

दरअसल मेकर्स ने 'महारानी3' 'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ये वेबसीरीज नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा द्वारा निर्मित, सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है। सुभाष कपूर और नंदन सिंह द्वारा लिखित मनोरंजक कहानी में हुमा कुरेशी, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह जैसे उत्कृष्ट कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
 


Content Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News