मुसीबतों से सफलता तक : ''The Sabaramati Report'' के एक्टर की गोवा ट्रिप की अनकही कहानी

Tuesday, Nov 19, 2024-12:03 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का :  हम सभी ने कभी न कभी फिल्मों में दिखाई गई खूबसूरत जगहों को देखकर वहां जाने का सपना जरूर देखा है। फिल्मों में दिखाए गए इन हसीन लोकेशन्स ने दर्शकों को हमेशा आकर्षित किया है। जैसे कि यश चोपड़ा की फिल्मों में स्विट्जरलैंड की पहाड़ियां, जिसे देखकर कई लोग वहां जाने का सपना देखने लगे। फिर आई फिल्म दिल चाहता है, जिसमें दोस्तों के साथ गोवा के बीच पर घूमने का सपना दिखाया गया था। इस फिल्म को देखने के बाद, कई लोगों ने ये ख्वाब देखा कि वे अपने दोस्तों के साथ गोवा जरूर जाएंगे।

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने भी यही सपना देखा और इसे अपने दोस्तों के साथ पूरा भी किया। विक्रांत ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गोवा की ट्रिप प्लान की, लेकिन इस सफर में उन्हें कुछ कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा।

विक्रांत मैसी का कैसा था गोवा सफर

विक्रांत ने बताया कि जब वे पैसे कमाना शुरू कर चुके थे, तब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गोवा जाने का फैसला किया था। लेकिन यह ट्रिप उतनी आसान नहीं थी, जैसा उन्होंने सोचा था। विक्रांत ने शेयर किया, "जब मैं गोवा गया था, तो मेरे पास सिर्फ 5000 रुपए थे और मैं हाल ही में काम करना शुरू किया था। हम लोग वॉल्वो बस से गोवा गए थे।"

उन्होंने आगे बताया, "हमारा गोवा में वह ट्रिप का आखिरी दिन था। उस समय हम खर्चे आपस में बांटते थे, जैसे अगर हम 20 रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदते तो सब 10 रुपए आपस में बांट लिया करते थे। लेकिन होटल से चेक आउट करते समय हमारे पास सिर्फ इतना पैसा बचा था कि हम होटल का बिल चुका सकें। मेरे पास एक मोबाइल फोन था, तो मैंने वही बेचकर होटल का बिल चुकाया और फिर जो पैसे बचे, उससे अपने दोस्तों के लिए मुंबई वापस आने की टिकट खरीद ली।"

विक्रांत का करियर

अगर बात करें विक्रांत के करियर की, तो उनकी फिल्म 12वीं फेल के बाद से उनके करियर में बड़ा बदलाव आया है। अब लोग उनके काम को पहचानने लगे हैं और वे चाहते हैं कि विक्रांत और भी फिल्मों में काम करें। उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई है। इसके अलावा, विक्रांत को फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में विलन का किरदार निभाने का ऑफर भी मिला है।

अब, विक्रांत के करियर में सफलता के बाद उम्मीद की जाती है कि वे अपनी अगली ट्रिप्स पर जाने के लिए किसी चीज को बेचने की जरूरत नहीं महसूस करेंगे।

 


 


News Editor

Rahul Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News