मशहूर एक्टर मोहनलाल पर टूटा दुखों का पहाड़, 90 की उम्र मां ने कहा दुनिया को अलविदा

Tuesday, Dec 30, 2025-05:14 PM (IST)

मुंबई. साल 2025 जहां किसी के लिए बेहद खास रहा, वहीं कइयों के लिए यह काफी मनहूस साबित हुआ। इस साल ने कई लोगों से उनके करीबी खो लिए। वहीं अब मलयालम एक्टर मोहनलाल के लिए भी यह साल काल साबित हो गया। हाल ही में एक्टर की मां व एक्ट्रेस संथाकुमारी का निधन हो गया है, जिससे वे बुरी तरह टूट गए हैं और इंडस्ट्री को भी उनके निधन से बड़ा झटका लगा है। 

PunjabKesari

 

मोहनलाल की मां और एक्ट्रेस संथाकुमारी का निधन मंगलवार को कोच्चि के एलामक्कारा स्थित उनके घर पर हुआ। उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि संथाकुमारी कई दिनों से  स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं, जिनका इलाज भी चल रहा था। 

अब मोहनलाल का अंतिम संस्कार कोच्चि में करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 31 दिसंबर को होगा। 

संथाकुमारी अपने अंतिम दिनों में बेटे मोहनलाल के साथ घर पर रहती थीं। एक्टर बिजी शेड्यूल के बावजूद भी अपनी मां के लिए समय निकालने को प्राथमिकता देते थे। मोहनलाल के पिता, विश्वनाथन नायर का 2005 में निधन हो गया था और उनके बड़े भाई प्यारेलाल सन् 2000 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। अब मां को खोने से एक्टर बुरी तरह टूट गए हैं।
  
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News