पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के रजनीकांत, बोले- ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो इतिहास बन जाए...

Saturday, Apr 26, 2025-11:36 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में आतंकियों ने टूरिस्ट बस को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा है और लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस हमले पर साउथ और बाॅलीवुड की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपना बयान दिया है। 

रजनीकांत का बयान: आतंकियों को मिले कड़ी सजा

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो इतिहास बन जाए। कश्मीर की शांति को जानबूझकर भंग किया गया है।' रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं और दूसरे शेड्यूल की समाप्ति के बाद वह चेन्नई लौटे थे।

सेना का जवाब: चार आतंकियों के घर तबाह

इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन TRF (The Resistance Front) ने ली है। हमले के बाद भारतीय सेना ने बड़ा एक्शन लिया है। सेना ने चार आतंकियों – आसिफ शेख, अहसान उल हक, हारिस अहमद और आदिल ठोकेर – के घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।

भारत सरकार के पाकिस्तान पर कड़े कदम

हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए हैं:

  • अटारी-वाघा बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
  • सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है।
  • SAARC वीज़ा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं।
  • पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।
  • भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की योजना बनाई है।

देश एकजुट: जनता से लेकर सितारे तक नाराज़

इस दर्दनाक हमले के बाद आम जनता के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी दुख और गुस्से में हैं। सभी की एक ही मांग है, आतंकियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News