इंस्टा बैन पर होने पर पाकि एक्टर अदनान सिद्दीकी का रिएक्शन-इंडिया ये भूल गया अभी तो पार्टी शुरू हुई है
Sunday, May 04, 2025-11:52 AM (IST)

मुंबई. पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान को लेकर पूरी तरह सख्त हो गया है। देश में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन कर दी है। न सिर्फ वीजा ही रद्द किए गए हैं, बल्कि देश में सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। कई पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गए हैं। इसी बीच अब पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने अदनान सिद्दीकी का एक बयान शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मेरा इंस्टाग्राम तो अभिनंदन बन गया है, बॉर्डर क्रॉस किया और पकड़ा गया, लेकिन इंडिया से भूल गया कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है। अदनान के इस रिएक्शन से साफ है कि उन्हें भारत में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने से बड़ा झटका लगा है।
अदनान को लेकर शेयर किए इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अदनान सिद्दीकी की फोटो तो पहले असली लगा लो। दूसरे ने कहा कि पार्टी नहीं दिवाली शुरू होगी। किसी ने कहा कि ये लोग रो क्यों रहे हैं? तो अन्य ने कहा कि पार्टी करने के लिए खाना-पानी और पैसे हैं।
बता दें, देश में अब तक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, माहिरा खान, इकरा अजीज और आयजा खान जैसे सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो चुके हैं।