''मोदी जी ये क्या कर दिया?..पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर बोलीं उस्ना शाह
Friday, May 02, 2025-05:28 PM (IST)

xमुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अपना बदला चुका रही है। इसका असर पाकिस्तान के डिजिटल और मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिला है। सरकार ने एक बड़ा डिजिटल कदम उठाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को देश में बैन कर दिया है। इस प्रतिबंध के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस उस्ना शाह का रिएक्शन खासा चर्चा में है।
उस्ना शाह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मेरी दुनिया उजाड़ गई अभी, मोदी जी ये क्या कर दिया?"
यह जानकारी एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम पेज @lougpakistan ने शेयर की। हालांकि, इस पोस्ट को अब इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है।
कई नामी कलाकारों के अकाउंट्स बैन
भारत सरकार ने जिन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक किया है, उनमें शामिल हैं: हानिया आमिर, माहिरा खान, उस्ना शाह, अली जफर और बिलाल अब्बास जैसे सेलिब्रेटी शामिल हैं। वहीं कुछ नाम जैसे फवाद खान और मावरा होकेन अब तक इस लिस्ट से बाहर हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत की अगली कार्यवाही में उनके अकाउंट्स पर भी असर पड़ सकता है।