पैसों के लिए इस एक्ट्रेस ने किए कई ऐसे-ऐसे काम, अब मिली बड़ी पहचान; रामायण में निभाएंगी ये किरदार

Monday, Jul 07, 2025-01:26 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म 2026 की दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साउथ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म की पहली झलक भी सामने आई है और इसकी स्टारकास्ट भी धीरे-धीरे सामने आ रही है।

शीबा चड्ढा बनेंगी 'रामायण' की मंथरा

फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार ‘मंथरा’ को निभाने जा रही हैं अभिनेत्री शीबा चड्ढा। शीबा एक अनुभवी कलाकार हैं जो फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

PunjabKesari

14 साल की उम्र से शुरू हुआ थिएटर का सफर

शीबा चड्ढा ने महज़ 14 साल की उम्र में थिएटर करना शुरू कर दिया था। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' (1998) से हुई। इसके बाद उन्होंने कई मशहूर फिल्मों और शोज़ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

'पैसे के लिए किए कई रोल': शीबा का ईमानदार बयान

एक इंटरव्यू में शीबा चड्ढा ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अपने करियर में कुछ रोल सिर्फ पैसों के लिए किए थे। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए पैसा हमेशा अहम रहा है। कई बार मैंने सिर्फ आर्थिक जरूरत के चलते भी काम किया है। लेकिन आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां मुझे मेरे 25 साल के अनुभव को देखकर अच्छे प्रोजेक्ट्स और मेहनताना मिलता है, जिससे मैं संतुष्ट हूं।'

PunjabKesari

ओटीटी से मिली नई पहचान

टीवी और फिल्मों में काम करने के बाद शीबा को असली पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिली। उन्होंने कई चर्चित वेब सीरीज में काम किया, जैसे: 'मिर्जापुर', 'बंदिश बैंडिट्स', 'ताजमहल 1989' और 'द ट्रायल'।

टीवी में भी छोड़ी पहचान

शीबा चड्ढा ने कई लोकप्रिय टीवी शोज़ में भी काम किया है जिनमें शामिल हैं: 'पवित्र रिश्ता', 'ना आना इस देस लाडो', 'कुछ तो लोग कहेंगे' और 'कहानी सात फेरों की'।  अब जब उन्हें 'रामायण' जैसे बड़े प्रोजेक्ट में मंथरा के अहम किरदार के लिए चुना गया है, तो दर्शकों को उनके अभिनय का बेसब्री से इंतजार है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News